Logo Design by FlamingText.com
Logo Design by FlamingText.com

रविवार, 3 जून 2018

On जून 03, 2018 by Kathak Krazzy in    No comments


          


UGC NET Exam की तैयारी कैसे करे !

How to prepare for UGC NET Exam

          नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है| भारत में स्नातकोत्तर उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) द्वारा आयोजित की जाती है| जो पीएचडी अनुसंधान या विश्विद्यालय स्तर की शिक्षा की नौकरी में प्रवेश चाहते है| विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) मानविकी और कला अनुशासन का संचालन करते है| जबकि वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुशासन का संचालन करते है|
    इस (NET) की परीक्षा की सफलता के लिए स्किल और इछाश्क्ति दोनों का होना आवश्यक है| यह परीक्षा भले ही ज्यादा टफ ना हो लेकिन प्रतिस्पर्धा बहुत टफ होती है| इसमें टॉप रैंकिंग के हिसाब से 15 प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चुनाव होता है| यहां (NET) की परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे है, जो इस परीक्षा में सफल होने के लिए आप की मदद कर सकते है|

CBSE (UGC)-NET परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव
 ( Preparation Tips)

     जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है. अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी अच्छी योजना बनाकर कर रहे है तो आप जरूर कामयाब होंगे
.

1- समय से तैयारी (Timely Preparation)
    यदि आप (NET) की परीक्षा के लिए तैयारी की योजना बना रहे है, तो आप को यह सलाह है, की आप समय पर अपनी तैयारी शुरू करे| न्यूनतम 4 से 6 महीने पहले बिलकुल जरूरी है| एक दिनचर्या बनाएं जो विषयों को पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित ही करे बल्कि उन्हें संशोधित करने पर भी ध्यान केन्द्रित करे|

2- पाठ्यक्रम को समझना (Understanding the Courses)
    पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझना अति महत्वपूर्ण है| आप पाठ्यक्रम को समझने के बाद उसको अलग - अलग हिस्सों में बाटकर उसका अच्छे से अध्ययन कर सकते है| लेकिन किसी भी विषय को छोड़ना उचित नही होगा|

3- विषयों को प्राथमिकता (Topics Priority)
    इस (NET) की परीक्षा में 2 प्रश्नपत्रों में से 1 प्रश्नपत्र आप की इच्छा पर आधारित होते है| जबकि अन्य सामान्य जागरूकता और योग्यता पर आधारित होंगे| अब यह महत्वपूर्ण है, की आप की किस विषय पर मजबूत पकड़ है| क्योकि आप उस विषय में अच्छी तरह से अच्छे अंक ला सकते है| इसलिए समान्य जागरूकता के लिए आप OLD पिछले प्रश्नपत्रों का अध्ययन कर सकते है, और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है|

4- निजी नोट्स बनाए (Create Private Notes)
    जब आप अध्ययन कर रहे होते है, तो उसके साथ साथ आपने नोट्स बनाते रहिए| यह आप की संशोधन (रिविजन) के समय मदद कर सकते है|

5- पिछले प्रश्नपत्रों को देखें (View Previous Question Paper)
    जितना सम्भव हो पिछले प्रश्नपत्र लीजिए, और अब इनको अच्छे से पहले समझे और बाद में इनको हल करे| इससे आप को परीक्षा में अपनी उम्मीदों का आभास होगा|, और आप विश्वासी बनेगें| यदि  आप किसी प्रश्न को हल करने में असमर्थ है, तो किसी सीनियर की सहयता लेनी चाहिए| क्योकि यह बहुत महत्वपूर्ण है की आप हर विषय को आपनी क्षमता के अनुसार तैयार करे|

6- समय प्रबंधन (Time Management)
    इस (NET) परीक्षा के लिए एक कुशल तरीके से समय का उपयोग करे| परीक्षा में दिए गये समय के भीतर सभी प्रश्नों को हल करने के लिए एक रणनीति बनाएं| इसके लिए आप तैयारी करते समय नकली प्रश्नपत्रों को परीक्षा में दिए जाने वाले समय के अनुसार हल करने का अभ्यास कर सकते है|

7- गति के शत गुणवत्ता पर ध्यान (Meditation on Quality of Speed)
    इस (NET) परीक्षा में आपको उदेश्य पाठ्यक्रम में वर्णित सभी विषयों को पूरा करना चाहिए, गुणवत्ता भी ध्यान में रखनी चाहिए| तैयारी करते समय, अपनी तैयारी की गुणवत्ता में सुधार करने पर ध्यान केन्द्रित करे| जिसका अर्थ है, की आप क्या पढ़ते है, और इसका किस प्रकार अध्ययन किया जाना चाहिए की आप परीक्षा में अच्छे अंको से सफल हो सके|

8- आत्मविश्वास रखें (Be Confident)
    अंत में कम से कम आप ने नेट (NET) परीक्षा में जाने का फैसल कर लिया है, तो आपने आप पर विश्वास रखें और आश्वस्त रहें, की आप इस परीक्षा को अच्छे अंको से पास कर देंगें|

ज्यादा तरह के किताब भटकाते हैं दिमा:
एग्जाम के पहले ज्यादातर स्टूडेंट्स की आदत होती है कि वो तैयारी के लिए अलग-अलग किताबें पढ़ते हैं, लेकिन नेट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तरह की किताबों को पढ़ने से दिमाग भटकता है और आप कंसन्ट्रेट नहीं कर पाते हैं.

एक सवाल में ना उलझें और आगे बढ़ें :
नेट के एग्जाम में आपसे पार्ट 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इसमें रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान आदि से जुड़े सवाल आते हैं. अगर आप किसी सवाल को सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं और उसमें एक या दो मिनट से ज्यादा का समय लग रहा हो तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं. क्योंकि आपको निर्धारित समय में पूरा पेपर सॉल्व करना है.

शॉर्टकर्ट ट्रिक अपनाएं :
नेट की परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए कम समय में ज्यादा सवाल हल करने के लिए शॉर्टकर्ट तरीकों को अपनाएं. मॉक टेस्ट देते समय शॉर्टकर्ट तरीकों की भी प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें. इससे आप निर्धारित समय में सभी सवालों को सॉल्व कर पाएंगे.


यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्सः


1. पिछले कुछ सालों के प्रश्न-पत्रों को जरूर देख लें. इससे एग्जाम के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने में मदद मिलती है. इससे आपका आत्म-विश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही आपकी तैयारी भी सही दिशा में चलती है. जरूरत पड़ने पर अपने सीनियर्स और शिक्षकों की मदद भी अवश्य लेनी चाहिए.

2. आपको अपने सिलेबस से पूरी तरह परिचित होना चाहिए. अब सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही आते हैं, इसलिए किसी भी टॉपिक को छोड़ना नहीं चाहिए.
3. आपको कुछ विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए. यह परीक्षा आपके पीजी कोर्स के अधिकतर विषयों को कवर करता है इसलिए हर विषय पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए. जनरल अवेयरनेस के टेस्ट पेपरों को जरूर हल करना चाहिए.
4. पर्सनल नोट्स जरूर बनाने चाहिए. ये नोट्स 'लास्ट-मिनट स्टडी' के लिए बहुत उपयोगी होते हैं.
5. बड़े नोट-बुक्स या रजिस्टर रखना चाहिए. नोट बुक को तीन कॉलम में बांट ले. लेफ्ट कॉलम में टॉपिक, टाइटल, सीरियल नम्बर लिखें, बीच के कॉलम में मेन कटेंट और लास्ट कॉलम में कोई अपडेट या रेफरेंस लिखे.
6. आपको अपनी तैयारी सही तरीके से करनी चाहिए. आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा विषय कितना और कितनी देर के लिए पढ़ना है. समय की बर्बादी नहीं करनी चाहिए.

7. सबसे जरूरी बात यह है कि आपको सकारात्मक और आत्म-विश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए. आत्म-विश्वास से आपकी तैयारी का पता चलता है.

UGC NET Exam उत्तीर्ण करने के लाभ
      इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप प्रवक्ता (लेक्चरर) या रिसर्च के लिए बिभिन्न विश्वविद्यालय में अप्लाई कर सकते है. रिक्त स्थानों की जानकारी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर मिल जाएगी. आप का वहा पर एक इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू का रिजल्ट कुछ दिन के बाद यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाता है. आप इस परीक्षा का लाभ तीन तरीके से ले सकते है.
UGC NETअगर आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है और आप के अंक बहुत अच्छे नही है तो आप किसी यूनिवर्सिटी से पीएचडी प्रोग्राम कर सकते है.
JRF (Junior Research Fellowship) अगर आप इस परीक्षा को अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करते है तो आप JRF (Junior Research Fellowship) के लिए आप अप्लाई कर सकते है और इसमे आप को लगभग 25,000 रूपये छात्रवृत्ति हर महीने मिलती है.

Lecturer (लेक्चरर या प्रवक्ता) – इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप लेक्चरर या प्रवक्ता के लिए अप्लाई कर सकते है.



Brief Details of UGC NET JRF Exam  2018 

परीक्षा-  नेट / जेआरएफ (UGC NET/JRF)
आवेदन का माध्यम                                                ऑनलाइन online
                   महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारम्भ                                             06 मार्च 2018
आवेदन की अंतिम तिथि                             05अप्रैल 2018
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि                 06 अप्रैल 2018
परीक्षा तिथि                                                  08 जुलाई 2018(रविवार)

आवेदन की हार्ड कॉपी CBSE को नहीं भेजनी है।

आवेदन शुल्क
साधारण के लिए                                           1000 रुपये
OBC                                                                500 रुपये
महिला, दिव्यांग, SC, ST, ट्रांसजेंडर            250 रुपये


शुल्क भुगतान करने का माध्यम
ऑनलाइन
ऑफलाइन  बैंक के द्वारा ( सिंधीकेट , कैनरा ,ICICI बैंक )

योग्यता
MA. 55 % के साथ
M.A .अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकते हैं

आयु
जूनियर रिसर्च फैलोशिप   (JRF)
साधारण के लिए अधिकतम आयु        30 वर्ष (01 / 07 / 2018 )
अन्य सभी के लिए                              35 वर्ष (महिला , दिव्यांग , OBC ,SC ,ST , ट्रांसजेंडर )
परीक्षा देने का विषय अथवा माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी/ अथवा राजकीय भाषा
परीक्षा केंद्र भारत में 91 शहर


परीक्षा का प्रारूप
चरण            परीक्षा        अंक                    प्रश्न संख्या                                       समय
प्रथम               1             100                 50 सभी प्रश्न अनिवार्य है                     1 घंटे 
                                                                                                    (9:30 AM TO 10:30  AM )
द्वितीय          2            200                  100सभी प्रश्न अनिवार्य है                     2 घंटे 
                                                                                              (11 :00 AM TO 01:00 PM )


UGC NET की तयारी के लिए जरुरी किताबें

सी.बी. एस. . – यू. जी. सी. (नेट /सेट/जे आर एफ) सामान्य पेपर-1 :
शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता (UGC NET/SET Paper 1 – Teaching and Research Aptitude in Hindi)

CBSE UGC NET/SET/JRF – Paper 1: Teaching and Research Aptitude


परीक्षा का प्रकार (MODE OF EXAMINATION)
OMR SHEET  ऑब्जेक्टिव टाइप( Objective TYPE )

पास होने के लिए अनिवार्य अंक
प्रथम चरण के प्रश्न पेपर में 40 %
द्वितीय चरण के परीक्षा में  40 % सामान्य जाति को अथवा 35 % आरक्षित श्रेणी को।

Event Name
Description
Name of the Authority
Central Board of Secondary Education
Exam Name
University Grants Commission National Eligibility Test
Release Date of UGC NET 2018 Notification
01st February 2018
Online Registration Process Starting Date
06th March 2018
Last Date of submitting Online Application
5th April 2018
Last Date of Application Fee
6th April 2018
June 2018
Exam Date of UGC NET 2018
8th July 2018
Declaration of UGC NET 2018 Results
July/ August 2018
UGCNET Counselling Dates 2018
August 2018
Category
Syllabus
Official website
www.cbsenet.nic.in

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment