Logo Design by FlamingText.com
Logo Design by FlamingText.com

गुरुवार, 7 जून 2018

On जून 07, 2018 by Kathak Krazzy   No comments

यूजीसी नेट 2018 में परिवर्तन
बदल गया UGC NET परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा पैटर्न में परिवर्तित
   
यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE यूजीसी ने NET परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा UGC-NET में अब तीन नहीं, दो पेपर होंगे। सीबीएसई UGC-NET ने बदले हुए पैटर्न का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
     अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा में तीन पेपर होते थे। पहला पेपर 100 अंकों का होता था। इसके बाद दूसरा पेपर 100 अंकों का होता था और तीसरा पेपर 150 अंकों का होता था। पहले और दूसरे पेपर में 50-50 प्रश्न और तीसरे पेपर में 75 प्रश्न पूछे जाते थे।

प्रश्नपत्र
अंक
प्रश्नों की संख्या
समय
प्रश्नपत्र I
100
60 प्रश्न, 50 का उत्तर देना अनिवार्य है
1.15 (1 घंटे,15 मिनट)
प्रश्नपत्र II
100
50 प्रश्न, सभी अनिवार्य है
1.15 (1 घंटे,15 मिनट)
प्रश्नपत्र III
150
75 प्रश्न, सभी अनिवार्य है
2.30 (2 घंटे,30 मिनट)

ये होगा परीक्षा पैटर्न
     सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फोलोशिप की पात्रता के लिए आयोजित होने वाले यूजीसी नेट की संशोधित स्कीम के अनुसार परीक्षा में दो पत्र होंगे. इसमें पहला पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होंगे और  सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. पेपर I को हल करने के लिए, उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलता हैA पेपर I सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य है,
दूसरा पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा चयन किए गए विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न 2 अंकों के होंगे. और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. पेपर II की अवधि 2 घंटे है।
Examination Schedule
National Eligibility Test (NET)
08th July, 2018 (SUNDAY)

Session
Paper
Marks
Number of Question
Duration
First
I
100
50 questions all are  compulsory
1 Hours (09:30 A.M. to 10:30 A.M.) IST
Second
II
200
100 questions all
re  compulsory
2 Hours (11:00 A.M. to 01:00 P.M.) IST

यहां लें पूरी जानकारी : www.cbsenet.nic.in

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment